
District- East Singhbhum

District- East Singhbhum
झारखंड राज्य अंतर्गत आने वाले पूर्वी सिंहभूम जिले के KGBVs में हुई अनोखी बातें और अनुभव- लड़कियों को हल नहीं छूना चाहिए, हल छूने से बारिश नहीं होगी और खेतों में फ़सल भी नहीं होगी जिससे घर के लोग गरीब हो जाएंगे यह बात मैंने पहली बार सुनी जो बहुत ही आश्चर्यजनक एवं संवेदनशील था, कि कितनी रूढ़िवादिता है समाज की सोच में , सचमुच बदलाव के लिए जेंडर जैसे सेशन होने की आवश्यकता है। एजुकेशनल विडिओ देखने के बाद जेन्डर पर हुआ बड़ा ग्रुप डिस्कशन और फिर शुरुआत हुई एक नई विचारधारा की|
देवी पातर