District Dhanbad
District Dhanbad
झारखंड राज्य अंतर्गत आने वाले धनबाद जिले प्राकृतिक सौन्दर्य का एक सुंदर स्वरूप है। धनबाद जिले के KGBVs की एक अलग विशेषता है। MHM को लेकर छात्राएँ बात करना पसंद नहीं करती थी और कुछ अनजान भी थी। सत्र के दौरान छात्राएँ खुलकर सामने आई। MHM का सेशन क्लास 8 में सीमित ना रहकर पूरे विद्यालय परिसर में फैल गया। छात्राएँ अपने से सीनियर क्लास की छात्राओं के साथ भी साझा करने लगे।
अभिव्यक्ति के अंतर्गत एसेंब्ली में तीसरे दिन से ही छात्राएँ आगे आकर बालगीत करने लगे । कक्षा में छात्राएँ हमसे अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बाते साझा करने लगी। तब मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था की डर या झिझक मानो इनमें कभी थी ही नहीं।
अमृता पॉल