District Dumka

Dec 8, 2022Stories from the Field

District Dumka

Dec 8, 2022 | Stories from the Field

दुमका जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय अपनी एक खासियत के साथ प्रगति कर रहे हैं। स्कूल के अंदर प्राकृतिक सुंदरता का एक बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। दुमका जिले के हर विद्यालय में बागवानी का सुंदर रूप देखने को मिला । जिससे विद्यालय की सुंदरता आकर्षक दिखती पड़ती है। दुमका kgbvs विज़िट सत्र के दौरान शिक्षा के अंतर्गत हिन्दी एवं इंग्लिश रेमेडियल सत्र में विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई एवं इससे मिलनेवाले लाभों की भी जानकारियाँ प्राप्त हुई। इसके बाद स्टोरी टेलिंग के दौरान छात्राओं ने स्वयं ही वाक्यों की रचना करके एक स्टोरी बनाई ओर उसे सभी के सामने प्रस्तूत भी किया। इससे मुझे ऐसा लगा की विद्यार्थियों में रचनात्मक शैली निखर रही है। कई छात्राओं ने कहानी के आधार पर एक रोल प्ले तैयार कर प्रस्तूत किया। इससे उनके व्यक्तित्व में एक अलग सी चमक दिखाई पड़ती है। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस प्रोग्राम के माध्यम से उनकी रचनात्मक प्रतिभा निखर रही है जिससे की उनके बेहतर भविष्य की झलक दिखाई पड़ी। कक्षा में छात्राएँ किताबों एवं विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों (चित्र कला , बालगीत, पोस्टर मैकिंग इत्यादि ) के प्रति बहुत उत्सुक हैं। यह देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।
असुबरना पाल